बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में SDM ने PDS दुकानों का किया निरीक्षण, जांच कर दिए कई निर्देश

चांदन प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल ने भी रविवार को प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत कुसुम जोरी, दक्षिणी बारने और उत्तरी बारने पंचायत अंतर्गत आठ जन वितरण विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया.

एसडीएम
एसडीएम

By

Published : Apr 20, 2020, 12:35 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:33 PM IST

बांका: जिले के सभी प्रखंड के डीलरों पर प्रशासनिक अधिकारी नजर रख रहे हैं. इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी और चांदन के आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल ने चांदन प्रखंड के कई पंचायतों के पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. यहां की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

जिले के कटोरिया प्रखंड में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत घोरमारा और कोल्हासार का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में घोरमारा पंचायत के राधानगर स्थित मंजु देवी, लखन साह, जलधर दास की दुकानों का निरीक्षण किया. कोल्हासार पंचायत के बिक्रेता योगेन्दर यादव की दुकान का भी जायजा लिया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं से भी अनुमंडल पदाधिकारी ने पूछताछ की.

निरीक्षण से पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप
वहीं, चांदन प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल ने भी रविवार को प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत कुसुम जोरी, दक्षिणी बारने और उत्तरी बारने पंचायत अंतर्गत आठ जन वितरण विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुसुमजोरी पंचायत के विक्रेता प्रसाद यादव, दक्षिणी बारने पंचायत के नवल यादव, महेश यादव, अभिमन्यु वर्णवाल, मोहन रजत के जन वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया. उत्तरी बारने पंचायत के बेचू यादव, प्रदीप बरनवाल, शिवलाल मुर्मू के दुकानों का जायजा लिया. लगातार निरीक्षण से पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details