बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में SDM ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

बांका एसडीएम मनोज कुमार चौधरी की ओर से चांदन प्रखंड के कई छठ घाटो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिये.

banka
बांका

By

Published : Nov 13, 2020, 6:41 PM IST

बांका(चांदन):जिले मेंछठ पूजा की तैयारी को लेकर एसडीएम बांका मनोज कुमार चौधरी की ओर से शुक्रवार सुबह चांदन प्रखंड के कई छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए. जिससे छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके.

छठ घाट का निरीक्षण
एसडीएम की ओर से मुख्यालय के मुख्य रूप से सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाले कलुआ घाट का सबसे पहले निरीक्षण किया गया. जहां हाल ही में काफी पानी होने के कारण एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी. उस घाट पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही आने जाने के रास्ते रोशनी की व्यवस्था के साथ सफाई व्यवस्था को अविलम्ब चुस्त दुरुस्त करने का आदेश दिया. इस दौरान बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ प्रशांत शांडिल्य, पुलिस अवर निरिक्षक खुर्शीद आलम, चांदन मुखिया छोटन मंडल, गौरीपुर मुखिया पति कालेश्वर यादव सहित कई स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे.

छठ महापर्व की तैयारी
बता दें कि लगातार कई सालों से इस घाट पर सारी व्यवस्था वेलफेयर सोसायटी की ओर से कराया जाता रहा है. इसके अलावे गौरीपुर छठ घाट का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियो से अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और कोरोना के नियम का पालन करते हुए मास्क लगाने और घाट तक आने जाने के क्रम में शारीरिक दूरी का पालन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details