बांका: कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश है. लेकिन बांका के शहरी क्षेत्र को छोड़कर तमाम स्थानों पर सभी तरह की दुकानें खुल रही हैं. साथ ही कालाबाजारी की भी लगातार सूचना मिल रही है. इसको लेकर एसडीएम ने जिले के व्यवसाइयों के साथ चर्चा की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.
क्वालिटी और क्वांटिटी का दुकानदार रखें ख्याल
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने व्यवसाइयों को बताया कि हाल ही में शहर की सब्जी मंडी के एक किराना दुकान से भारी मात्रा में मिलावटी सरसाे तेल बरामद किया गयी था. एसडीएम ने सभी काे हिदायत देकर कहा कि कोई भी लाॅकडाउन के दाैरान कालाबाजारी नहीं करेंगे. उन्होंने दुकानदाराें से कहा कि सभी दुकानदार क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ रेट काे भी सही रखें. साथ ही थाेक और खुदरा विक्रेताओं से खाद्य सामग्री की कीमत की भी जानकारी ली.