बांका: जिले के अमरपुर नगर पंचायत में कोरोना विस्फोट के बाद बनाए गए कंटेनमेंट जोन का एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही कंटेनमेंट जोन में स्थानीय अधिकारियों के जरिए मुहैया कराए जा रहे सुविधाओं की जानकारी भी ली. वहीं इस दौरान स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
लापरवाही बरतने वाले डीलर पर होगी कार्रवाई
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत के डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि कंटोनमेंट जोन में रह रहे परिवार के बीच राशन वितरण किया जाना है. एसडीएम ने डीलर से कहा कि कार्डधारी को तीन किलो चावल, दो किलो गेहूं और बिना कार्डधारी को आधार कार्ड पर पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरण करना है. ऐसा न हो कि खाद्यान्न वितरण के कार्य में कोताही बरतने वाले डीलर के खिलाफ कर्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ जाए. वहीं सीओ सुनील कुमार साह को बेरिकेटिंग एरिया के बाहर फल, सब्जी और दूध वाले की रेहड़ी लगवाने का निर्देश दिया.