बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SDM ने कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण, डीलरों को खाद्यान्न वितरण करने का दिया निर्देश - खाद्यान्न वितरण

एसडीएम ने स्थानीय डीलरों से कहा कि कार्डधारी को तीन किलो चावल, दो किलो गेहूं और बिना कार्डधारी को आधार कार्ड पर पांच किलो प्रति युनिट के हिसाब से राशन वितरण करना है. वहीं उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण के कार्य में कोताही बरतने वाले डीलरों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी.

बांका
बांका

By

Published : Jul 27, 2020, 11:01 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर नगर पंचायत में कोरोना विस्फोट के बाद बनाए गए कंटेनमेंट जोन का एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही कंटेनमेंट जोन में स्थानीय अधिकारियों के जरिए मुहैया कराए जा रहे सुविधाओं की जानकारी भी ली. वहीं इस दौरान स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

लापरवाही बरतने वाले डीलर पर होगी कार्रवाई
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत के डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि कंटोनमेंट जोन में रह रहे परिवार के बीच राशन वितरण किया जाना है. एसडीएम ने डीलर से कहा कि कार्डधारी को तीन किलो चावल, दो किलो गेहूं और बिना कार्डधारी को आधार कार्ड पर पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरण करना है. ऐसा न हो कि खाद्यान्न वितरण के कार्य में कोताही बरतने वाले डीलर के खिलाफ कर्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ जाए. वहीं सीओ सुनील कुमार साह को बेरिकेटिंग एरिया के बाहर फल, सब्जी और दूध वाले की रेहड़ी लगवाने का निर्देश दिया.

स्थानीय डीलरों से बातचीत करते एसडीएम

धारा 144 के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे परिवार को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए अधिकारियों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 लगाया गया है. सभी को इसका पालन करना है.

मौके पर कई अधिकारी रहे उपस्थित

उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कर्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहें. प्रशासन आम लोगों की सुविधा के लिए दृढ़ संकल्पित है. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details