बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां तेज, मूर्ति को दिया जा रहा अंतिम रूप

16 फरवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इसे लेकर मूर्तिकार रात-दिन मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. वहीं मंहगाई की मार का भी असर मूर्तिकार पर साफ देखने को मिल रहा है.

सरस्वती पूजा
सरस्वती पूजा

By

Published : Feb 9, 2021, 2:27 PM IST

बांका:पूरे देश में बसंत पंचमी के मौके पर माता सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जाती है. बसंत पंचमी को होने वाली सरस्वती पूजा के लिए जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रतिमा निर्माण कार्य में तेजी आ गयी है. मूर्तिकारअपनी मूर्ति को अंतिम रूप देने में दिन-रात लग गए हैं. जिले के चांदन, कटोरिया, बांका, अमरपुर, धोरैया, रजौन, बौसी, बेलहर आदि प्रखंडों में मूर्तिकार कई संख्या में मूर्ति निर्माण कर बेहतर आय के प्रति आशान्वित हैं. वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी के खरीददार अच्छे कलाकृति की मूर्तियों के लिए मूर्तिकारों के पास आकर अग्रिम बुकिंग कर रहे हैं. मूर्तिकारों ने युवा पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई-नई कलाकृतियों वाली मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं.

मूर्ती बुकिंग को लेकर जुट रही भीड़
मूर्तिकार का मानना है कि पिछले बर्ष की तुलना में बांस, पुआल, मिट्टी, मजदूरी आदि की बढ़ी हुई मूल्यों का असर मूर्ति निर्माण पर भी पड़ते दिख रहा है. जिससे मूर्ति का दाम भी काफी बढ़ गया है. फिर भी विद्यार्थियों की भीड़ प्रतिमा की बुकिंग को लेकर जुटने लगी है. इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. रजौन प्रखंड के मूर्तिकार भदवा निवासी मूर्तिकार श्यामसुंदर पंडित, मिथुन पंडित, विपिन पंडित, रविन पंडित और सिंहनान के जवाहर झा जबकि चांदन के मूर्तिकार पिंटू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष कोविड-19 की मार को लेकर कम आय की संभावना है. क्योंकि कम पूंजी और मंहगाई और कोरोना को लेकर पिछले वर्ष की तरह बहुत कम मूर्ति का निर्माण किया गया है.

मूर्ति को अंतिम रूप देते हुए मूर्तिकार.

इसे भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट में सुशांत के भाई भी बनेंगे मंत्री, ये चेहरे होंगे शामिल

मूर्तिकार साल भर के लिए करते है कमाई
प्रतिमा निर्माण कर ही कुम्भकार परिवार का भरण-पोषण सालों भर करते है. इस वर्ष सरकार और स्थानीय प्रशासन के माध्यम से कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक पूजा-अर्चना संपन्न कराई जाएगी. रजौन सीओ निलेश कुमार चौरसिया, चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार नेसरस्वती पूजा को लेकर सरकारी गाइडलाइन मिलने के उपरांत शांति समिति की बैठक की. जिसमें सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने बाले पूजा समितियों को जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details