बांका: नगर परिषद के उपसभापति पद पर हुए चुनाव में वार्ड पार्षद संतोष सिंह ने बाजी मारी है. संतोष सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार रजक को 7 मतों से हराया. संतोष सिंह को जहां 15 वार्ड पार्षदों का समर्थन मिला, वहीं राजकुमार रजक को मात्र 8 पार्षद का ही समर्थन प्राप्त हुआ. पूर्व सभापति अनिल सिंह के कोर्ट द्वारा सदस्यता रद्द कर दिया जाने के बाद यह पद खाली चल रहा था. जिसके चलते दोबारा चुनाव कराना पड़ा.
बांका: नगर परिषद के उपसभापति पद पर संतोष सिंह जीते, अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 7 मतों से हराया - नगर परिषद के उपसभापति पद का चुनाव
बांका नगर परिषद के उपसभापति पद पर हुए चुनाव में वार्ड पार्षद संतोष सिंह ने बाजी मारी है. संतोष सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार रजक को 7 मतों से हराया. संतोष सिंह को जहां 15 वार्ड पार्षदों का समर्थन मिला, वहीं राजकुमार रजक को मात्र 8 पार्षद का ही समर्थन प्राप्त हुआ.
गोपनीय तरीके से वार्ड पार्षदों ने दिया अपना मत
समाहरणालय सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक अमिताभ कुमार सिन्हा, एडीएम जयशंकर प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों की देखरेख में उपसभापति पद का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी. चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले संतोष सिंह और राजकुमार रजक ने उपसभापति पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. उसके बाद गोपनीय तरीके से वार्ड पार्षदों ने अपना मत दिया. मतदान के बाद रिजल्ट की घोषणा की गई. जिसमें संतोष सिंह 7 मार्च से विजयी हुए. उपसभापति के चुनाव में 26 में से 23 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया.
पूर्व उपसभापति ने चुनाव में छुपाया था तथ्य
नवनिर्वाचित सभापति संतोष सिंह ने बताया कि पूर्व उपसभापति अनिल कुमार सिंह के द्वारा चुनाव के दौरान तथ्य छुपाया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. तब से उपसभापति का पद नगर परिषद में खाली चल रहा था. संतोष सिंह ने बताया कि नगर परिषद के रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही शहरी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा.