बांका: जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बिशनपुर और मेनमा गांव में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. हालांकि 60 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ जिले वासियों ने भी राहत की सांस ली है. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बांकी है.
गांव को किया जा रहा सैनिटाइज जिले में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद से ही जिला प्रशासन इसके रोकथाम के लिए लगातार काम कर रहा है. कोरोना मरीज के संपर्क में आए 70 में से 60 से अधिक लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अभी 13 लोगों की रिपोर्ट आनी बांकी है. जिला प्रशासन ने बेलहर के बिशनपुर और अमरपुर के मेनमा में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ-साथ केमिकल के घोल से सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवा दिया है. बिशनपुर गांव को तो पूरी तरह से बैरिकेड कर दिया गया.
BDO ने अपनी मौजूदगी में सैनिटाइजेशन
अमरपुर प्रखंड के बीडीओ सरस्वती कुमारी ने मेनमा गांव में अपनी मौजूदगी में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय प्रकाश चौधरी, सीओ सुनील साह और थानाध्यक्ष कुमार सन्नी भी मौजूद रहे. बीडीओ सरस्वती कुमारी ने बताया कि टैंकर में केमिकल का घोल मिलाकर मेनमा गांव के प्रत्येक घर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. ताकि संक्रमण को गांव में फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने एक अच्छी पहल की है कि वे खुद से गांव को बैरिकेड कर दिए हैं और सामाजिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं. गांव में ना ही किसी को अंदर आने दे रहे हैं और ना ही किसी को बाहर जाने दे रहे हैं.
'हर संभव की जाएगी मदद'
बीडीओ सरस्वती कुमारी ने बताया कि मेनमा गांव में लोगों से मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई है. ग्रामीणों की ओर से अगर किसी भी प्रकार का सहयोग मांगा गया तो स्थानीय प्रशासन के द्वारा अविलंब मदद पहुंचाया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि मेनमा के साथ-साथ नवटोलिया सहित आस-पास के गांव को भी सिनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रखंड के सभी गांवों में लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा. बीडीओ ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.