बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: हथियार लहराते बालू माफिया का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बग्गा गांव में अवैध बालू कारोबार को लेकर हथियार लहराते बालू माफिया का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है.

Sand mafia
Sand mafia

By

Published : Aug 15, 2020, 3:48 AM IST

Updated : Aug 15, 2020, 7:49 AM IST

बांका: जिले में बालू माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया कि खुलेआम हथियार लहरा कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में बालू माफियाओं के द्वारा हथियार लहराने का वीडियो शंभुगंज से वायरल हो रहा है.

दरअसल, शंभूगंज थाना क्षेत्र बग्घा गांव में अवैध बालू का कारोबार लंबे अरसे से फल फूल रहा है. बालू माफिया के द्वारा डंप किए गए बालू को दूसरे माफिया के द्वारा उठा लिया गया. इसको लेकर दो गुटों में तनाव उत्पन्न हो गया. इसको लेकर बग्घा गांव में गुरुवार की रात हथियार लहराते एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बालू माफिया दूसरे को अवैध हथियार लहराते हुए धौंस दिखा रहा है. वायरल वीडियो में अवैध हथियार के साथ रात में चलते एक युवक बहस करते नजर आ रहे है.

हथियार के साथ युवक.

बड़े पैमाने पर शंभूगंज में होता है अवैध बालू का कारोबार
बताया जाता है कि डंप किए बालू को दूसरे बालू माफिया के द्वारा चोरी कर उठाकर ठिकाने लगा दिया. इससे आक्रोशित एक युवक अवैध हथियार लेकर दूसरे बालू माफिया से विवाद करने लगा कि डंप किये गये बालू का उठाव कैसे कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद से अवैध हथियार लहराने वाले बालू माफिया के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. शंभूगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर, बग्घा सहित अन्य बालू घाटों से रोजाना अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खन्न हो रहा है. हालाकि अवैध हथियार के साथ वीडियो व फोटो वायरल होना शंभूगंज में कोई नई बात नहीं है. इसके पूर्व भी विरनौधा पंचायत के एक गांव से अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल हुआ था.

वायरल वीडियो की चल रही है जांच
वायरल वीडियो को लेकर शंभूगंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. साथ ही हथियार लहराते युवक का भी पता लगाया जा रहा है. अवैध बालू के खेल में संलिप्त माफियाओं की पहचान की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नोट-ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता

Last Updated : Aug 15, 2020, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details