बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए खनन निरीक्षक और पुलिस पर हमला, 4 घायल

बांका में अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने पहुंची पुलिस की टीम पर बालू माफिया और पासर गिरोह के सदस्यों ने हमला बोल दिया. इस हमले में खनन निरीक्षक अवदेश कुमार समेत करीब चार पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

sand mafia attacked on mining inspector and police team in banka
sand mafia attacked on mining inspector and police team in banka

By

Published : Sep 1, 2021, 5:46 PM IST

बांका:बिहार के बांका जिले में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) और परिवहन को लेकर खनन विभाग की कार्रवाई जारी है. बुधवार को बाराहाट थाना (Barahat Police Station) क्षेत्र में खनन निरीक्षक अवधेश कुमार दल बल के साथ छापेमारी करने निकले. इस दौरान बालू माफियाओं ने मिर्जापुर के पेट्रोल पंप के पास पुलिस जवानों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में खनन निरीक्षक और कई कर्मी घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल

बालू माफिया और पासर गिरोह के सदस्यों ने खनन निरीक्षक के वाहन पर हमला कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस दौरान खनन निरीक्षक अवधेश कुमार सहित उनके साथ गए जवानों गंभीर रूप से घायल हो गए. खनन निरीक्षक ने इस हमले को लेकर पत्रकारों को घटनाक्रम जानकारी दी है.

"अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को बाराहाट थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही थी. बाराहाट से रजौन की ओर जाने के क्रम में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मिर्जापुर गांव के पास ग्रामीण सड़क पर छह ट्रैक्टर बालू लोड कर मुख्य सड़क की ओर आने वाले रास्ते पर खड़े थे. छापेमारी देखकर वाहन से उतरे और वहीं रुक गए. कुछ समय बाद ही बाराहाट से ही पीछा कर रहे बालू माफिया और पासर गिरोह के लोगों ने अचानक हमला कर दिया."- अवधेश कुमार, खनन निरीक्षक

खनन निरीक्षक ने बताया कि अचानक हमला होने की वजह से कुछ समझ में नहीं आया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर सभी चालक बालू लदा ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए. बालू माफिया और पासर गिरोह के सदस्यों का पता लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

बात दें कि इस हमले में खनन निरीक्षक सहित उनके साथ गए पुलिस जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, खनन निरीक्षक ने कहा कि इस हमले से पुलिस पीछे हटने वाली नहीं है. अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें -सारण में अवैध बालू लदे पांच ट्रक और तीन ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details