बांका (अमरपुर): पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान बालू लदी दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. ताजा मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां विभिन्न बालू घाटों पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के द्वारा चलाई जा रही छापेमारी अभियान में तारडीह गांव के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किया गया. वहीं, पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरारा हो गए.
पुलिस कर रही कर्रवाई
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के तहत दोनों वाहनों को रूकने का इशारा किया गया. लेकिन ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गया. जब्त ट्रैक्टर के संबंध में खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है.