बांका में कोरोना के रफ्तार में तेजी, 200 सैंपल जांच के लिए भेजा गया पटना - कोरोना वायरस के कुल केस
बांका जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन और जिलावासियों के बीच हड़कंप मच गया है. जिले में 200 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 450 के पार हो गई है.
![बांका में कोरोना के रफ्तार में तेजी, 200 सैंपल जांच के लिए भेजा गया पटना sample of 200 people sent to patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:16:01:1595637961-bh-banka-06-corona-positive-7208641-24072020222908-2407f-03711-765.jpg)
बांका: जिले में संविदा कर्मियों के हड़ताल से लौटने के बाद कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ गई है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार महतो ने बताया कि 200 से अधिक सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. इसके साथ ही आइसोलेशन सेंटर से 38 मरीजों को छुट्टी कर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है.
200 सैंपल जांच के लिए भेजी गई
जिले में संविदा कर्मियों के हड़ताल से वापस लौटने के बाद कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ गई है. जिले से 200 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया. वहीं ट्रूनेट और एंटीजन किट के माध्यम से अमरपुर और बाराहाट में एक-एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इन दोनों मरीजों को लकड़ीकोला स्थिति इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. जिले में संक्रमितों की संख्या 450 के पार हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में मरीजों की संख्या 422 है.