बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया में अब तक नहीं जला प्रशासन का अलाव, समाजसेवी ने की पहल - बांका में समाजसेवी ने अलाव की व्यवस्था की

कटोरिया के आस-पास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से कुहासा और ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक किसी भी सार्वजनिक स्थल पर प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है.

Katoria
अलाव की व्यवस्था

By

Published : Dec 10, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 11:06 PM IST

बांका (कटोरिया): एक ओर जहां घना कुहासा और ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. वहीं दूसरी ओर अब तक कटोरिया क्षेत्र में कहीं भी प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. जिससे विशेष रूप से मजदूर वर्ग के लोग, रिक्शा-ठेला चालक और राहगिरों आदि को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है. इधर, समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम के सौजन्य से कटोरिया चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई.

समाजसेवी पहल की सराहना
कटोरिया चौक पर अलाव जलने के साथ ही ठंड से ठिठुर रहे लोगों की चारों ओर भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के साथ-साथ मजदूर वर्ग ने समाजसेवी के इस पहल की काफी सराहना की है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:झारखंड हाई कोर्ट में 11 दिसंबर को होगी लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई

सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की मांग
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही कटोरिया क्षेत्र में चौक-चौराहा, बस स्टैंड, अस्पताल, ब्लॉक के अलावा सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

Last Updated : Dec 10, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details