बांका:बिहार के बांका मेंमंदार पर्वत पर सफा धर्मावलंबियों ने पूजा-अर्चना की. (Safa Devotees Worshiped on Mandar Mountain in Banka) गुरुवार को नेपाल सहित झारखंड, बंगाल और विभिन्न प्रांतों से सफा धर्मावलंबी मंदार पर्वत पर पहुंचे. कड़ाके की ठंड में भी ऐतिहासिक पापहरणी सरोवर में स्नान करने के बाद मंदार पर्वत शिखर के तलहटी में बने कुनबे में अपने इष्ट देव भगवान शिव और श्रीराम की आराधना में लीन दिखे.
ये भी पढ़ें-Covid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला
इस दौरान, आराध्य देव की पूजा-अर्चना कर. पर्वत वंदना एवं पर्वत परिक्रमा किया. वनवासियों की गुरु माता रेखा हेंब्रम ने बताया कि यहां पहुंचने वाले लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है. सभी लोग इस मंत्र को साकार कर लौट रहे हैं.
शुक्रवार को भी यहां भीड़ में कोई कमी नही थी. कोरोना के कारण सफा धर्म मंदिर में ताला लगा हुआ है. वटवृक्ष के नीचे सफा धर्म के अनुयायी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि ये तीर्थ स्थली है और साल में एक बार ही यहां आते हैं. इसीलिए वह मंदार पर्वत के दर्शन करने आए हैं.