बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज पहुंचे बांका, श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल - Bihar News

सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री बांका जदयू पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार की बेहतरी के लिए लगातार काम किया जा रहा है. ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करवाने का काम राज्य में जारी है.

Jayant Raj in banka
Jayant Raj in banka

By

Published : Oct 16, 2021, 10:35 PM IST

बांकाः सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Jayant Raj) बांका पहुंचे. इस दौरान जिला जदयू की ओर से पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल की स्मृति में किया गया था. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के श्रद्धांजलि देने के उपरांत जदयू के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से पुष्पांजलि दी. ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल एक बेहतरीन संगठनकर्ता थे. बांका जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. उन्हीं के मेहनत का परिणाम है कि जिले में जदयू एक सशक्त संगठन के रूप में उभरा है. पूर्व जिलाध्यक्ष ने गांव से शहर तक पार्टी से लोगों को जोड़ा है. हम कार्यकर्ताओं के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे.

इन्हें भी पढ़ें-कुत्ते के कारण हुए विवाद में जमकर हुई रोड़ेबाजी, चाकू गोदकर युवक को किया घायल


इस दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. बिहार की बेहतरी के लिए लगातार काम किया जा रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग में भी लगातार विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करवाने का काम जारी है.

मंत्री ने आगे कहा कि बांका में भी कई विकास के कार्य चल रहे हैं. खस्ताहाल हो चुके ग्रामीण सड़कों का मरम्मत कार्य हो रहा है. शंभूगंज में बदुआ नदी पर लोगों की मांग पर पुल बनाने का काम हो या फिर बांका-संथाल परगना पथ हो. सभी का कार्य तेजी से पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका भी निराकरण करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details