बांकाः सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Jayant Raj) बांका पहुंचे. इस दौरान जिला जदयू की ओर से पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल की स्मृति में किया गया था. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के श्रद्धांजलि देने के उपरांत जदयू के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से पुष्पांजलि दी. ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल एक बेहतरीन संगठनकर्ता थे. बांका जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. उन्हीं के मेहनत का परिणाम है कि जिले में जदयू एक सशक्त संगठन के रूप में उभरा है. पूर्व जिलाध्यक्ष ने गांव से शहर तक पार्टी से लोगों को जोड़ा है. हम कार्यकर्ताओं के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे.