बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बांका जिले का विकास प्राथमिकता, रुके हुए कार्यों को करवाया जाएगा चालू' - rural works minister jayant raj

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने बांका पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान जयंत राज ने बताया कि बिहार में विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है.

rural works minister jayant raj
rural works minister jayant raj

By

Published : Feb 14, 2021, 12:50 PM IST

बांका: ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राजने बांका के सर्किट हाउस में मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. उन्होंनेसरकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि सभी टोलों को सड़क से जोड़ने के लिए सर्वे का काम चल रहा है. इसके लिए पोर्टल भी तैयार किया गया है. सरकार अभी सिंगल कनेक्टिविटी की नीति अपनाई हुई है. बहुत कम समय में बिहार के सभी सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा. पुरानी सड़कों के मेंटेनेंस की भी नीति आ गई है उसी के तहत सड़कों का मरम्मत करवाया जाएगा.

देखिये ईटीवी भारत पर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज का बयान

यह भी पढ़ें- सब गोलमाल है! 38 में से 26 जिलों में चल रही जांच, 12 टीमें कर रही पड़ताल

'विकास के मामले में बांका जिला प्राथमिकता में रहेगा. जो भी कार्य रुके हुए हैं, सभी को चालू करवाया जाएगा. अमरपुर और बौंसी में बायपास के निर्माण के साथ-साथ जिले के सीमावर्ती गढ़ी मोहनपुर गांव में बदुआ नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा.'- जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार

ग्रामीण कार्य मंत्री की बड़ी बातें

  • बाईपास के लिए एक सौ करोड़ स्वीकृत किया गया है.
  • सड़क निर्माण और उसके रखरखाव में बरती जाने वाली अनियमितता पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  • बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • जो अधिकारी गड़बड़ करते पकड़े गए तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  • पुरानी सड़कों के मेंटेनेंस के लिए नीती लाई गई है.
  • मेंटेनेंस पॉलिसी के आधार पर सड़क का मरम्मत होता है और जो पुरानी सड़कें हैं उसके मरम्मत के लिए नीति आ गई है.
  • विभाग द्वारा बसावट योजना संचालित की जा रही है.
  • इस योजना के तहत जो भी टोला सड़क विहीन है, उसे जोड़ने का काम किया जाएगा.
  • इसके लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है.
  • अभी सरकार सिंगल कनेक्टिविटी की नीति पर चल रही है.
  • ऐसे कई गांव बचे रह गए हैं जहां सड़क नहीं बन पाई है, उन गांव को चिन्हित करने के लिए पोर्टल बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details