बांका (कटोरिया): प्रखंड के शाखा डाकघर कठौन परिसर में डाक विभाग ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा सह डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन किया. इस मेले में मुख्य अतिथि सह डाक अधीक्षक भागलपुर आरपी प्रसाद, सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी और कठौन पंचायत के उपमुखिया मनोज कुमार चौधरी ने शामिल हुए. सभी ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया.
बीपीएम को मिला टास्क
मुख्य अतिथि सह भागलपुर के डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग ने 4 से 12 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया है. इस क्रम में गांव के लोगों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं नौकरी पेशा वाले लोगों को डाक जीवन बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कटोरिया और चांदन प्रखंड के उपस्थित सभी बीपीएम को अपने-अपने क्षेत्र के हर एक गांव में लोगों से मिलकर डाक विभाग से बीमा कराने का लक्ष्य दिया गया. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा से कवरेज किया जा सके.