बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटर साइंस में बांका के रूपेश का बिहार में 7वां रैंक, 464 अंक प्राप्त कर जिले में रहा टॉपर

रूपेश कुमार ने 464 अंक प्राप्त कर बिहार में सातवां स्थान हासिल की है. रूपेश के इस उपलब्धि से घर वालों के साथ-साथ बांका जिले में हर्ष का माहौल है. रूपेश के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

isc
isc

By

Published : Mar 28, 2021, 2:21 PM IST

बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर के तीनों संख्या का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिले बाराहाट प्रखंड अंतर्गत पंजवारा प्लस टू स्कूल के छात्र रूपेश ने न सिर्फ बांका में टॉप किया है, बल्कि बिहार के टॉप 10 में अपना जगह बनाया है.

रूपेश कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित इंटरमीडिएट की विज्ञान संकाय के रिजल्ट में 464 अंक प्राप्त कर बिहार में 7वां और जिले में टॉप किया है. रूपेश को भौतिकी में 94, रसायन विज्ञान के 97 और गणित में 95 जबकि हिंदी में 88 और अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किया है. रूपेश के पिता बलराम साह का कई साल पहले ही निधन हो गया था. रूपेश की पढ़ाई में उनके चाचा जयराम साह ने काफी मदद की है. पूरे परिवार को रूपेश सफलता पर नाज है. प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विनोद ने इस सफलता पर उन्हें बधाई दिया.

ये भी पढ़ें:देश के कई राज्यों में भू जल स्तर का हाल बेहाल, यहां जानिये अपने प्रदेश का हाल

इंजीनियर बनना चाहता है रूपेश
अपने इंटर की रिजल्ट से उत्साहित रूपेश कुमार ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है. साथ ही जेई मेंस की तैयारी कर टॉप करना चाहता है. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन करना चाहता है. रूपेश ने बताया कि उन्नयन बांका से जुड़कर मैट्रिक परीक्षा में भी जिले में दूसरे स्थान पर रहा था. इंटर की परीक्षा में भी शिक्षकों ने बहुत मदद की है, जिसके चलते बेहतर रिजल्ट आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details