बांका:जिले में दूसरे प्रदेशों से रहने वाले प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. जिला प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटर और उसकी व्यवस्था का जितना भी दावा करे पर इस व्यवस्था के बीच अव्यवस्था का आलम भी आगे आ रहा है. इतना ही नहीं अब व्यवस्था की सुस्ती से बाहरी कामगार बिना कोई जांच पड़ताल के अपने अपने घरों में भी रह रहे हैं. जिलेभर के दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को खाने, रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और यहां तक की रोशनी की सुविधा के अलावा शौचालय का भी घोर अभाव देखा जा रहा है.
बांका: क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं रुक रहा हंगामा, अव्यवस्था की वजह से घरो में रह रहे प्रवासी - सड़क जाम
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा के अभाव की वजह से केंद्रों पर रहने वाले लोग काफी आक्रोशित हैं. इसी कारण बेलहर, कटोरिया, शंभुगंज, रजौन अमरपुर धोरैया सेंटर पर रहने वाले लोग आंदोलन के साथ सड़क जाम और हंगामा भी कर चुके हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा का अभाव
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा के अभाव की वजह से केंद्रों पर रहने वाले लोग काफी आक्रोशित हैं. इसी कारण बेलहर, कटोरिया, शंभुगंज, रजौन अमरपुर धोरैया सेंटर पर रहने वाले लोग आंदोलन के साथ सड़क जाम, हंगामा भी कर चुके हैं. मीडिया कर्मी को सेंटर के अंदर जाने से मना कर दिया गया है. जिससे वहां की स्थिति से लोगों को रूबरू नहीं कराया जा सके. लेकिन कई जगहों से अब क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर रहने वाले कामगार अव्यवस्था का वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं. शंभुगंज में अव्यवस्था का विरोध करने वाले को पुलिस ने जमकर पीटा जिससे एक व्यक्ति का हाथ भी टूट गया.
टीचर ट्रेनिग कॉलेज में हंगामा
सोमवार को चांदन के दीप नारायण सिंह टीचर ट्रेनिग कॉलेज में भी इसी प्रकार का हंगामा हुआ. जहां नास्ते में थोड़ा चूडा दालमोट भूंजा पर ही लोगों को रखा जा रहा है. वहीं, विरोध करने पर घर से खाना मंगा कर खाने या घर चले जाने की बात कही जाती है. जिसकी वजह से अब यहां आने वाले की जांच भी नहीं हो रही है. साथ ही क्वॉरेटाइन सेंटर की अव्यवस्था के कारण अब लोग अपने-अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं.