बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्सनल यूजर आईडी से बनाता था डुप्लीकेट रेल टिकट, आरपीएफ ने छापा मार किया गिरफ्तार - लाइव टिकट

बांका में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर फर्जी टिकट बनाने के खेल का भंडाभोड़ किया है. इस छापेमारी में रेलवे पुलिस को 50 से अधिक तत्काल टिकट, 10 से अधिक लाइव टिकट एवं 40 से अधिक इस्तेमाल किया हुआ टिकट बरामद हुआ है.

banka
साइबर कैफे के मालिक के कम्प्यूटर को खंगालते आरपीएफ कर्मी

By

Published : Apr 6, 2021, 9:17 AM IST

बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने का भांडाफोड़ हुआ हुआ है. सुलतानगंज से आई आरपीएफ की टीम ने बेलहर चौक स्थित संजीव ऑनलाइन सर्विससेंटर में छापा मार फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने के काम को उजागर किया है. वहीं आरपीएफ ने साइबर कैफे संचालक संजीव कुमार साह और सदानंद साह को भी गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस को इनके पास से 50 से अधिक तत्काल टिकट, 10 से अधिक लाइव टिकट एवं 40 से अधिक इस्तेमाल किए गए टिकट मिले हैं.

इसे भी पढ़े:आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

50 से अधिक डुप्लीकेट तत्काल टिकट हुआ बरामद
सुल्तानगंज से आई आरपीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे एसके सुधा ने इस रेड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेलहर के साइबर कैफे में फर्जी तरीके से रेलवे का डुप्लीकेट टिकट बनाया जाता है. इसके बाद एक टीम बनाकर बेलहर चौक स्थित संजीव ऑनलाइन सर्विस सेंटर में छापेमारी की गई. छापेमारी में तैयार टिकट से लेकर यूज किए गए टिकटों को बरामद किया गया है. कैफे संचालक बेलहर बस्ती के संजीव कुमार साह और सदानंद साह का कंप्यूटर जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर किया गया. उनहोंने बताया कि साइबर कैफे संचालक के पास से 50 से अधिक तत्काल टिकट, 10 से अधिक लाइव टिकट एवं 40 से अधिक इस्तेमाल किया हुआ टिकट बरामद किया गया. छापेमारी टीम में सुल्तानगंज आरपीएफ के एएसआई बीएस मुर्मू एवं आरपीएफ पुलिस जीवेश अधिकारी, महेंद्र सिंह यादव सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

पर्सनल यूजर आईडी से बनाता था टिकट
आरपीएफ अधिकारी एसके सुधा ने इस फर्जी टिकट बनाने के काम को लेकर बताया कि छापेमारी के क्रम में टीम ने साइबर कैफे में घंटों कैफे संचालक के कंप्यूटर पर छानबीन की और उससे पूछताछ भी की. छापेमारी के क्रम में पता चला कि कैफे संचालक अपना पर्सनल यूजर आईडी इस्तेमाल करके टिकट बनाता था और प्रत्येक ग्राहकों से 500 रुपये से ज्यादा रुपये एक टिकट पर वसूलता था. इससे रेलवे विभाग को लाखों की क्षति होती थी. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सुल्तानगंज आरपीएफ थाना लाया गया है. छानबीन के बाद उपरोक्त कैफे संचालक पर रेलवे अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details