बांका: रजौन में परिवार के लोगों को बंधक बना कर करीब 25 लाख की डकैती की घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. मिली जानकारी के अनुसार हथियार से लैस डकैतों ने घर में प्रवेश करते ही गृह स्वामी के गले में रस्सी बांध दिया औ मुंह में कपड़ा डाल कर बुरी तरह से मारपीट करते हुए सभी सदस्यों को बंधक बना दिया.
पूरे बाजार में हड़कंप
इसके बाद दुकान में रखे गए जेवर जेवरात सहित घर में रखे सारे सामान लूट कर चले गए. डकैतों द्वारा करीब 25 लाख रुपये से भी अधिक के आभूषण आदि लेकर जाने की बात बताई गयी है. गृह स्वामी ने बताया कि रात को घर के अंदर सिर्फ 5 अपराधी थे. जबकि घर के बाहर एक दर्जन अपराधी हथियार के साथ खड़े थे. भीषण डकैती की घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है.