बांका: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी दो कबाड़ी वालों के साथ सोमवार दोपहर को तीन युवकों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. कबाड़ व्यापारी क्षेत्र में घूम-घूमकर सामान बेच रहे थे. नाढ़ा पहाड़ जंगल पार करने के दौरान तीन युवकों ने उसे जंगल के पास रोककर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद दोनों के पास से मोबाइल और करीब चार हजार रुपये लेकर जंगल की ओर फरार हो गये.
बांका में कबाड़ व्यापारी से लूट, एक गिरफ्तार - बांका में लूट का अपराधी गिरफ्तार
बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नाढ़ा पहाड़ जंगल में कबाड़ी वाले के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चौकीदार ने दिखायी हिम्मत
वहीं, कुछ देर के बाद ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिलने के बाद चौकीदार घनश्याम यादव ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ जंगल में लुटेरों का तालाश शुरू किया. जिसके बाद पता चला कि दो अज्ञात युवक बगल के बांध पर बैठा हुए हैं. एक युवक को चौकीदार ने अपने गिरफ्त में लेते हुए उसके जेब से छिना हुआ मोबाइल, पैसा और एक गोली बरामद कर लिया.
आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
फुल्लीडुमर थाना पुलिस को जब इस वारदात की जानकारी मिली तो थानाध्यक्ष सफदर अली ने घटनास्थल का जायजा लेकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया. गिरफ्तार युवक बांका थाना क्षेत्र के नीमा टांड़ निवासी विकास कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक पर जिले के अलग-अलग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.