बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में चोरों ने मोबाइल शॉप को बनाया निशाना, 15 लाख रुपये की चोरी - police at work

मोबाइल फोन की दुकान से तकरीबन 15 लाख रुपये की कीमत के फोन पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. मामला तड़के सुबह का है. चोरों ने दुकान का शटर तोड़ पूरी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो निकले. पढ़ें पूरी खबर....

मोबाइल शॉप पर चोरी
मोबाइल शॉप पर चोरी

By

Published : Dec 19, 2020, 12:24 PM IST

बांका : जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन शातिर चोर कहीं ना कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बांका के शहरी क्षेत्र के कटोरिया रोड का है. यहां तड़के सुबह एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 100 से अधिक मोबाइल और 32 हजार नकदी पर हाथ साफ कर कर दिया.

हालांकि, स्थानीय लोगों ने चोरों की पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम साबित हुए. वहीं, चोरी की इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.

बांका में मोबाइल शॉप पर चोरी

चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर की चोरी
मोबाइल दुकानदार मो. आजाद अली ने बताया कि सुबह एक फोन आया कि आपके मोबाइल दुकान में चोरी हो गई है. चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए. आजाद ने कहा कि वो जब दुकान पहुंचा तो शटर उखड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का ताला खुलवाया. चोरों ने सौ से अधिक कीमती मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया और फरार हो निकले हैं.

चोरी की बड़ी वारदात

आंदोलन का 24वां दिन : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी

15 लाख की चोरी
दुकानदार मो. आजाद अली ने बताया कि दुकान में तकरीबन 15 लाख कीमत के मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया है. इसके अलावा 32 हजार कैश भी चोर ले उड़े हैं. वहीं, टाउन थाने में आवेदन दिया जा चुका है. टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details