बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 23 हजार की लूटपाट - बांका में लूट

बांका के रजौन थाना क्षेत्र के लीलातरी में दो बाइक सवार लुटेरों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से रुपए लूट कर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बांका
बांका

By

Published : Jul 4, 2020, 3:14 PM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार दो लुटेरों ने लीलातरी और मोहनपुर के बीच सड़क से एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 23 हजार 500 रुपए लूट कर फरार हो गए. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. वहीं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि रजौन प्रखंड के लहौरिया और गोपालगंज के ग्राहकों से सप्ताहिक वसूली कर वापस अमरपुर लौट रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो लुटेरों ने लीलातरी और मोहनपुर के बीच सुनसान सड़क पर ओवरटेक करते हुए रुपए से भरा बैग झपटा मारकर फरार हो गए. लुटेरों का काफी दूर तक पीछा भी किया. लेकिन काफी तेज गति से बाइक चलाते हुए लुटेरे अमरपुर की ओर भाग निकले.

लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कर्मी मुकेश कुमार ने राशि की लूट को लेकर आवेदन दिया है. दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मुकेश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details