बांका:बिहार के बांका जिले में पुलिस के रवैये से नाराज ऑटो चालकों ने शुक्रवार सुबह अमरपुर-शाहकुंड मेन रोड को मेढ़ियानाथ पुल के पास बीच सड़क पर ऑटो पार्क कर जाम (Amarpur Shahkund Main Road Jam) कर दिया. इस दौरान ऑटो चालकों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने शहर स्थायी ऑटो स्टैंड की मांग की. वहीं, जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर अमरपुर सीओ और पुलिस पहुंची और उन्हें समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें:हाजीपुर में रिक्शा चालकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, साथी की पिटाई से नाराज चालकों ने किया जाम
बांका में ऑटो चालकों का सड़क जाम:बता दें किसड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. मौके पर क्षेत्र के चिरैया, संग्रामपुर, दौना, कामदेवपुर, ढिमड़ा समेत कई गांवों के ऑटो चालक मौजूद थे. ऑटो चालकों ने बताया कि हम सभी ऑटो चालक प्रतिदिन अमरपुर से सवारी लेकर अन्यत्र जगह आवाजाही करते हैं. लेकिन ऑटो स्टैंड नहीं होने की वजह से बीच सड़क से सवारी को बैठाना पड़ता है. जिसकी वजह से हर दिन पुलिस से नोकझोंक होती है. इस दौरान ऑटो चालकों ने शहर में स्थायी ऑटो स्टैंड की मांग की.