बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पथ निर्माण विभाग के एमडी ने किया पंजवारा-घोघा स्टेट हाइवे निर्माण कार्य का निरीक्षण - पंजवारा-घोघा स्टेट हाइवे

बांका पहुंचे बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग के एमडी पंकज कुमार ने पंजवारा-घोघा स्टेट हाइवे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और समय से काम को पूरा करने आदेश दिया.

पंजवारा-घोघा स्टेट हाइवे
पंजवारा-घोघा स्टेट हाइवे

By

Published : Mar 21, 2021, 4:59 PM IST

बांका : बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग के एमडी पंकज कुमार ने पंजवारा-घोघा स्टेट हाइवे संख्या 84 का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पंजवारा में संकट मोचन चौक पर रुके और उन्होंने वहां पर बनने वाले सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी अधिकारियों से ली. इस दौरान उनके साथ पथ निर्माण विभाग पटना जोन के महाप्रबंधक संत कुमार झा, उप महाप्रबंधक राजकुमार, प्रबंधक तकनीकी राजीव रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

एमडी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
पंकज कुमार ने पंजवारा संकटमोचन चौक पर सड़क निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता के बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से पूछा. अधिकारियों ने बताया कि पंजवारा में जंक्शन निर्माण के लिए आवश्यकता अनुसार सरकारी भूमि उपलब्ध है, जिस पर अतिक्रमण व्याप्त है. एमडी ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवा कर निर्माण कार्य तेज रफ्तार में शुरू करने का निर्देश दिया.

गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं
पंजवारा से धोरैया जाने के क्रम में उन्होंने संवेदक के द्वारा बनाए गए बेस कैंप में पथ निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों और संवेदक के साथ एक बैठक की. उपस्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि सड़क का उद्घाटन अप्रैल के अंत तक किया जाना है. संभवतः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में स्टेट हाईवे का उद्घाटन कर सकते हैं. लिहाजा युद्ध स्तर पर काम किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण

सड़क निर्माण पर खर्च हो रहे हैं 377 करोड़
बता दें कि कि पंजवारा-घोघा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य एमजीआर कॉन्ट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करवाया जा रहा है. 43.35 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में 376.85 करोड़ रुपए खर्च हो रहा है. सड़क निर्माण कार्य के लिए बांका एवं भागलपुर दोनों तरफ से निर्माण कार्य कंपनी द्वारा कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details