बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Banka: बाइक सवार साला-बहनोई की मौत - बांका जिले में सड़क हादसे

बांका के धोरैया पंजवारा पथ पर बुधवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की (2 Person Died in Road Accident in Banka) दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई बताये जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Road Accident
Road Accident

By

Published : Mar 3, 2022, 9:11 AM IST

बांका:बिहार के बांका जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार साला-बहनोई की घटनास्थल पर ही मौत (Road Accident In Banka) हो गयी. घटना धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोरैया-पंजवारा मुख्य सड़क पर रामकोल और सादपुर गांव के बीच बुधवार रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पंजवारा पुलिस और धोरैया पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से वार्ड सदस्य के पति की मौत, एक अन्य घायल

मृतक बांका और गोड्डा जिले के वासी हैं : घटना स्थल धोरैया थाना के सीमा में होने के कारण पंजवारा पुलिस मौके से वापस लौट गई है. वहीं धोरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. हादसे में मारे गये एक व्यक्ति की पहचान बौंसी के समीप कैरी गांव निवासी पारितोष दास और दूसरे की गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट सरबा गांव निवासी बालकृष्ण दास के रूप में हुई है. दोनों युवकों के पास से बरामद आधार कार्ड पर उनकी पहचान की गयी है.

बाइक ने जुगाड़ गाड़ी में मारी टक्करः मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार साला-बहनोई थे. वे धोरैया के धरहरा गांव के एक रिश्तेदार के यहां से बौंसी स्थित कैरी जा रहे थे. तेज गति से बाइक से दोनों बौंसी की तरफ तेज गति से जा रहे थे. इसी दौरान सादपुर और रामकोल के बीच धोरैया की तरफ से आगे-आगे जा रही एक लकड़ी लोड जुगाड़ गाड़ी में बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. अंधेरा और बाइक की गति तेज होने के कारण टक्कर का कारण बताया जा रहा है.

हेड इंज्यूरी होने के कारण मौके पर मौतःबाइक सवार दोनों युवक का सर सीधे जुगाड़ गाड़ी पर लधे लकड़ी से टकरा गया. हेड इंज्यूरी होने के कारण दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. धक्के के कारण जुगाड़ गाड़ी भी सड़क किनारे करीब 10 फीट दूर खाई में जा गिरी. मौके से जुगाड़ का चालक भाग निकला. हादसे में जुगाड़ के चालक के भी घायल होने की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर पलटने से 20 श्रद्धालु जख्मी, शिवरात्रि पर पूजा कर देवघर से लौट रहे थे घर


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details