बांका: जिले के कटोरिया देवघर मुख्य पथ पर तुर्की मोड़ के पास ट्रक ने मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति का हाथ कट गया. घायल को इलाज के लिए चांदन अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.
बांका: ट्रक और मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर, चालक फरार - pickup van crash
तुर्की मोड़ के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति का हाथ कट गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया है.
मैजिक और ट्रक में टक्कर
कटोरिया-देवघर पक्की सड़क पर मंगलवार सुबह भागलपुर से देवघर जाने के दौरान चांदन थाना क्षेत्र में मैजिक और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में वाहन पर सवार अजय कुमार सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वाहन काफी तेज गति से आ रहा था. वहीं, वाहन पलटने से पूरा सामान सड़क पर बिख गया.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद चांदन पुलिस का गश्ती वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.