बांका: बिहार केबांका में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से टकराने से बाइक चालक की मौके पर हुई मौत. बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मृतक अपने चचेरी बहन के यहां नवजात पुत्री के जन्मोत्सव में गया था. लौटने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना गुरुवार देर रात की है.
बांका सड़क हादसे में युवक की मौत:घटना बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र स्थित कटोरिया के महीसा मारा जंगल के पास की है. मृतक युवक की पहचान लच्छीपुर गांव निवासी सिलधार यादव का 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है. जबकि बाइक सवार मृतक के बड़े भाई मन्नू यादव एवं चचेरी बहन नंदनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बताया जा रहा है मृतक की 13 दिसंबर को शादी हुई थी.
"मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य दो घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."-मनीष कुमार,थानाध्यक्ष
डिवाइडर से बाइक टकराई:बताया जा रहा है कि आशीष कुमार अपने बड़े भाई मन्नू यादव और चचेरी बहन नंदनी कुमारी के साथ एक बाइक से बोरा स्थित अपनी बहन के यहां नवजात पुत्री के जन्मोत्सव में गया हुआ था. इसके बाद तीनों एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में महेश महाराज जंगल स्थित यात्री शेड के पास तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक डिवाइडर से टकरा गई.