बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Banka: 4 दिन पहले बच्चा हुआ था.. पिता होने की खुशी में झूमा.. पार्टी का सामान लेने पहुंचा बाजार और आ गयी मौत - बांका में पिकअप और बाइक की टक्कर

बांका में सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी और चार दिन पहले पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था. पढ़ें पूरी खबर

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

By

Published : Jan 18, 2023, 10:39 PM IST

बांका:बिहार के बांका में पिकअप और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत (Banka Road Accident) हो गयी. घटना शंभुगंज-ईंगलिश मोड़ मुख्य सड़क स्थित अमृत अशर्फी विद्यालय के समीप हुई. मृतक की पहचान झखरा गांव निवासी स्व बसंत राम के 22 वर्षीय पुत्र लाले राम के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बाइक से किसी निजी काम के लिए शंभुगंज बाजार गया था. वापस घर लौटने के क्रम में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी.

यह भी पढ़ें:Bihar News : सहरसा में कंझावला जैसा केस, ऑटो वाले ने बाइक सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा

इलाज के दौरान युवक की मौत: हादसे में लाले राम में बुरी तरह से घायल होकर बीच सड़क पर अचेत गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा करने लगे. जिस कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

मुआवजे देने के आश्वसन पर शांत हुए लोग: आक्रोशित परिजन और लोग शव को लेकर सड़क पर जाने लगे. इसी बीच सूचना पाकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ अशोक कुमार अस्पताल पहुंच गए. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया और किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

मृतक की शादी एक साल पूर्व हुई थी. चार दिन पहले पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया था. उसकी तैयारी के लिए ही वह बाजार से सामान लाने गया था. मृतक हरियाणा के एक कम्पनी में काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details