बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD कार्यकर्ताओं ने दी रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि, बताया अपूरणीय क्षति

बांका में राजद की ओर से पार्टी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद के निधन पर उन्हें याद किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रघुवंश बाबू एक कुशल नेता थे.

banka
banka

By

Published : Sep 20, 2020, 5:28 PM IST

बांका: राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर उन्हें याद करते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. राजद कार्यकर्ताओं ने रघुवंश बाबू को याद करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एक कुशल नेता थे. समाजवादी विचारधारा के जनक और राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, पेरियार और महात्मा फुले के विचारधारा पर चलने वाले नेता के तौर पर जाने जाते थे. रघुवंश बाबू के निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है.

‘समाजवादी विचारधारा के जनक थे रघुवंश बाबू’
बेलहर से राजद विधायक रामदेव यादव ने बताया कि रघुवंश बाबू समाजवादी और सोशलिस्ट विचारधारा के जनक के तौर पर जाने जाते थे. राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू मनरेगा के जनक के तौर पर सदा याद किए जाएंगे. उन्होंने राजद को मजबूती दिया. उन्होंने कहा कि हमने सबसे बड़ा पिलर खो दिया है. राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, पेरियार और महात्मा फुले के विचारधारा पर चलने वाले देश के नेता के तौर पर जाने जाते थे.

‘ईमानदार नेता के तौर पर जाने जाते थे रघुवंश बाबू’
विधायक रामदेव यादव ने बताया कि रघुवंश बाबू के निधन से पार्टी के साथ-साथ देश की राजनीति को भी अपूरणीय क्षति हुई है. रघुवंश बाबू एक ईमानदार नेता और गरीबों, पिछड़ों और दलितों के मसीहा के तौर पर जाने जाते रहे. उन्होंने कहा कि राजनीति का एक स्तंभ हमने खोया है. रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले के तमाम राजद के कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details