बांका(चांदन):शहादत दिवस पर राजद की ओर से आहूत किये गए मानव श्रृंखलाको सफल बनाने के लिए भैरोगंज में बेलहर के पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव ने बैठक की. बैठक में आस-पास के सभी पंचायत के किसान और राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव, पूर्व जिप सदस्य सह जिला राजद महासचिव मिठन यादव मौजूद रहे.
'केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बनाये गए काले कानून को समाप्त कराने और किसानों के आंदोलन के समर्थन में हम मानव श्रृंखला बनाएंगे. वहीं, महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पक्की सड़क मुख्यमार्ग के किनारे मानव श्रृंखला बनाने में अपनी भागीदारी दें. जिससे आंदोलन कर रहे किसानों का उत्साहवर्धन हो सके'.-रामदेव यादव, पूर्व राजद विधायक