बांका:अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको मैदान में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. नीतीश कुमार के पंद्रह साल के शासनकाल में बिहार में बेरोजगारी, अफसरशाही, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
प्रवासी मजदूरों को परेशानी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लॉकडाउन में राज्यों से लाखों की संख्या में बिहारी मजदूर पैदल चलकर बिहार आये. लेकिन नीतीश कुमार ने सभी मजदूरों को कहा कि जो जहां हैं, वो वहीं रहें. दो महीने तक मुख्यमंत्री कोरोना के डर से अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले, जिस कारण अन्य राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ गया.
रोजगार देने का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये डालने का वादा किया. प्रत्येक साल लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया. लेकिन चुनाव के बाद सारे वादे भूलकर सत्ता सुख में व्यस्त हो गये.
मानदेय बढ़ाने का कार्य
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. इनसे अब बिहार नहीं संभाली जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद दस लाख युवाओं को रोजगार, वृद्धा पेंशन, चार सौ से बढ़ाकर एक हजार रुपये, नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन, जिविका दीदी और स्वयं सहायता समुह में कार्य कर रहे लोगों को नियमित करते हुए मानदेय बढ़ाने का कार्य करेगी.
विशेष राज्य का दर्जा
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार के लोगों को बिजली का बिल कई गुणा बढ़ाकर दिया जा रहा है. इसके लिए बिहार में ही बिजली उत्पादन का कार्य किया जायेगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डबल इंजन की सरकार बनते ही सारी मांगों को भूल गये.
मतदान करने की अपील
तेजस्वी ने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि समृद्ध बिहार और शिक्षित बिहार बनाने के लिए आगामी 28 अक्टूबर को महागठबंधन प्रत्याशी को मतदान करें. इस दौरान मंच संचालन राजद के महासचिव इरफान खान ने किया.
कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर राजद के वरिय नेता राजीव कुशवाहा, पूर्व प्रमुख बालमुकुन्द मंडल, प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम भगत, अशोक साह, निरज चौधरी, नवल चौधरी,सरपंच राकेश साह, समेत हजारों की संख्या में आम लोग मौजूद रहे.