बांका:राजद सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बांका जिला मुख्यालय सहित अमरपुर, कटोरिया, बेलहर, धोरैया, बौसी, सहित अन्य प्रखंडो में राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़गयी. राजद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय सहित कई चौक-चौराहों पर प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य राजद कार्यकताओं के नेतृत्व में अबीर गुलाल लगाकर एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें...'ठीक मन से नहीं मनाया था अपना जन्मदिन, अब मना रहा हूं' -तेज प्रताप यादव
सच्चाई की हुई जीत
मौके पर राजद के वरीय नेता राजीव सिंह कुशवाहा ने बताया कि राजद परिवार को न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था. आज सच्चाई की जीत हुई है. राजद सुप्रीमो के बाहर निकलने से राजद कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है.