बांका: बेलहर विधानसभा से आरेजडी प्रत्याशी रामदेव यादव ने उपचुनाव में जीत हासिल की है. वह तकरीबन 28 हजार वोटों से चुनाव जीत गए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा आधिकारिक नहीं है. साथ ही अबतक इसकी औपचारिक घोषणा भी नहीं हुई है.
बेलहर सीट पर RJD की जीत, जेडीयू के लालधारी यादव को हराकर रामदेव यादव जीते
आरजेडी प्रत्याशी रामदेव यादव की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिख रहे हैं.
आरजेडी प्रत्याशी रामदेव यादव की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिख रहे हैं. आरजेडी प्रत्याशी ने जदयू प्रत्याशी लालधारी यादव को हराकर जीत का ताज अपने सिर पहना है.
24 चरणों में पूरी हुई काउंटिंग
वोटों की गिनती की प्रक्रिया 24 चरणों में संपन्न हुई. गौरतलब है कि बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू के लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे थे. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ने ताल ठोका था. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग रही.