बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः RJD प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी ने वोटिंग प्रक्रिया पर जताया संतोष

बांका विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी ने धोरैया प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव चलना में मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रक्रिया पर संतुष्टि जताते हुए अपने आपको कंफर्ट जोन में बताया.

b
b

By

Published : Oct 28, 2020, 6:41 PM IST

बांकाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है. पूर्व पर्यटन मंत्री और बांका विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी ने धोरैया प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव चलना में मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रक्रिया पर संतुष्टि जताते हुए अपने आपको कंफर्ट जोन में बताया.

राजद प्रत्याशी ने अपने पैतृक गांव में किया मतदान
डॉ. जावेद इकबाल अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपने पैतृक गांव में मतदान किया है. और कई मतदान केंद्रों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. मतदाताओं से जो रुझान मिल रहे हैं उसके हिसाब से वह कंफर्ट जोन में हैं.

देखें वीडियो

सभी समुदाय का मिल रहा है साथ
राजद प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी ने बताया कि मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, लेकिन सभी समुदाय के लोगों का साथ मिल रहा है. कोविड-19 को लेकर भी मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम आज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details