बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक, सभी पंचायत के लिए प्रभारी कर्मी नियुक्त - Lohia cleanliness campaign

लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर डीडीसी ने कहा कि जिले को 2 लाख 3 हजार शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य मिला है. जिसमें 70 प्रतिशत शौचालय का जियो टैगिंग कर दिया गया है.

banka

By

Published : Nov 12, 2019, 4:25 AM IST

बांका:जिले मेंलोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण को बेहतर तरीके से सरजमीं पर उतारने के लिए डीडीसी रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें जिले के 185 पंचायत के लिए अलग-अलग प्रभारी कर्मी नियुक्त किया गया है. इन प्रभारी कर्मी का काम क्षेत्र में जाकर सर्वे करना और सूची तैयार करना है. साथ ही लोगों को सहायता राशि भुगतान की सूची भी बनाना है.

प्रभारी कर्मी लाभुकों की सूची करेंगे तैयार
समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में कहा गया कि लोहिया स्वच्छता अभियान सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है. शौचालय निर्माण का जो लक्ष्य मिला है. उसे हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए सभी कर्मियों को तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जिले को ओडीएफ करने के लिए सभी कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम पूरा करवाना होगा. डीडीसी ने पंचायत के लिए प्रतिनियुक्त प्रभारी कर्मी को आदेश दिया कि जिन्होंने शौचालय निर्माण करा लिया है या नहीं कराया है. उनका सर्वे कर डाटा एकत्रित करें साथ ही वैसे लाभुकों की भी सूची तैयार करें जिनको शौचालय निर्माण के बाद सहायता राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.

जानकारी देते डीडीसी रवि प्रकाश

तकनीकी समस्या को किया जाएगा दूर
डीडीसी रवि प्रकाश ने इस बैठक में कहा कि शौचालय निर्माण कराने के लिए तकनीकी समस्या आ रही है. जिसमें मुख्य रुप से लाभुकों के आधार का लिंक और पूर्व में किए गए भुगतान शामिल हैं. इनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे लाभुकों का भी सर्वे करवाया जाएगा जिनका आधार लिंक नहीं हो पाया है. जिससे उन्हें समय पर भुगतान नहीं हो पाया.

70 फीसदी शौचालय का जियो टैगिंग कार्य पूरा
इस समीक्षात्मक बैठक के मौके पर डीडीसी रवि प्रकाश ने कहा कि जिले में शौचालय निर्माण का जियो टैगिंग भी कराया जा रहा है. ताकि यह पता चल सके कि कितना और कहां शौचालय का निर्माण हो पाया है. हालांकि 2 लाख 3 हजार शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य मिला है. जिसमें 70 प्रतिशत शौचालय का जियो टैगिंग कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details