बांका: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल शनिवार को जिले में हो रहे विकास कार्य को देखने पहुंचे. उन्होंने शिक्षण संस्थान, सड़क, पुल, किसानों के लिए पटवन की सुविधा से लेकर सरकारी भवन और अधिकारियों के लिए आवासीय परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. राजस्व मंत्री निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय और उसके आवासीय परिसर के साथ-साथ आईआईटी कॉलेज और मिनी सर्किट हाउस में चल रहे निर्माण कार्य को देखने पहुंचे. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
बांका: राजस्व मंत्री ने विकास कार्यों का लिया जायजा, तेज गति से काम पूरा कराने का दिया निर्देश - भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल
राजस्व मंत्री ने निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय और उसके आवासीय परिसर के साथ-साथ आईआईटी कॉलेज और मिनी सर्किट हाउस में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
33 करोड़ से बनने वाले तीन भवनों का किया निरीक्षण
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने 16 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रखंड अंचल कार्यालय और उसके आवासीय परिसर के अलावा 15 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई कॉलेज और 2 करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले मिनी सर्किट हाउस का भी निरीक्षण कर अधिकारियों के माध्यम से संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की ताकीद दी. राजस्व मंत्री ने कहा विकास कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसलिए सभी कार्य को अधिकारी बेहतर तरीके से पूर्ण कराने का प्रयास करें.
बांका से रहा है गहरा लगाव
राजस्व मंत्री रामायण मंडल ने बताया कि बांका प्रखंड से उनका बरसों से गहरा लगाव रहा है. यहां 11 सालों तक मुखिया से लेकर उप प्रमुख तक के पद पर रहे हैं. भवनों के निर्माण कार्य को लेकर संवेदक के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी को इस बात के लिए निर्देशित किया है कि विकास कार्य तेजी से हो. अधिकारियों ने बताया कि 9 महीने के अंदर भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हैंड ओवर कर दिया जाएगा. सभी भवन काफी खूबसूरत और देखने योग्य बनेगा.