बांकाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. विधायक अपने क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों को गिनाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया गया है, 85 से अधिक सड़कों का निर्माण और पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया है.
लगाए गए हैं प्लॉटर मशीन
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए हैं. राजस्व विभाग में भी बड़ा काम हुआ है. युवाओं को रोजगार मिला है. लोगों को आसानी से अब नक्शा मिलने लगा है. इसके लिए सभी जगह प्लॉटर मशीन लगवाया गया है, जिससे लोग अपनी जमीन की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
स्थापित किए गए उच्च शिक्षण संस्थान
रामनारायण मंडल ने बताया कि बांका शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बन कर न सिर्फ तैयार हो गया है बल्कि यहां पढ़ाई भी शुरू हो गई है. एक महिला और एक पुरुष आईटीआई कॉलेज में एक का काम पूरा हो गया है जबकि दूसरे का काम चल रहा है. सुधा डेयरी के विस्तार के लिए 32 लाख रुपये दिए गए हैं ताकि भागलपुर की बजाय बांका में ही पैकेजिंग से लेकर अन्य प्रकार की सुविधा बहाल हो पाए.
'गैस बॉटलिंग प्लांट में मिलेगा रोजगार'
राजस्व मंत्री ने कहा कि 132 करोड़ की लागत से निर्मित गैस बॉटलिंग प्लांट का प्रधानमंत्री ने हाल ही में उद्घाटन किया है. इस गैस बॉटलिंग प्लांट में युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही बिहार के आधा दर्जन जिलों और झारखंड के कई जिलों को भी गैस की सप्लाई दी जाने लगी है.
'85 से अधिक सड़कों पर चल रहा है काम'
भाजपा नेता ने बताया कि बांका विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत 85 से अधिक सड़कों का निर्माण और पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया है. सड़क, बिजली और पेयजल की सुविधा एक भी गांव अछूता नहीं है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे तक बिजली मिल रही है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कृषि फीडर स्थापित किए जा रहे हैं.
'अस्पतालों में उपलब्ध हैं दवाएं'
रामनारायण मंडल ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य में व्यापक सुधार हुआ है. पहले डॉक्टर को प्रिसक्रिप्शन लिखने के लिए कागज नहीं मिल पाता था अब जिला से लेकर निचले स्तर तक के अस्पतालों में सौ प्रकार की दवाएं उपलब्ध है.