बांका: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने जिले में बीजेपी के नए कार्यालय की नींव रखी. बीजेपी के नए कार्यालय का निर्माण बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित समुखिया मोड़ के पास कराया जा रहा है. जिले में बीजेपी का नया कार्यालय 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.
हालांकि पहले से वहीं बीजेपी का कार्यालय है, लेकिन कार्यकर्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से पुराना कार्यालय छोटा पड़ने लगा था. जिस वजह से भव्य और बड़ा कार्यालय बनाने की आवश्यकता पड़ गई थी. बीजेपी जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में शिलान्यास कार्यक्रम को पूरा किया गया.
'चार महीने में हो जाएगा तैयार'
वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बांका में पार्टी का पूर्व से ही कार्यालय था, लेकिन वो छोटा पड़ जा रहा था. जिससे कार्यकर्ताओं की बैठक, मीटिंग और बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था में काफी परेशानी होती थी. साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे देश के अधिकांश जिलों में पार्टी की ओर से कार्यालय बनवाया जा रहा है. उसी कड़ी में बांका में भी पार्टी कार्यालय का निर्माण हो रहा है.
राजस्व मंत्री ने बांका में बीजेपी कार्यालय की रखी नींव '72 लाख की लागत से बनेगा भवन'
बीजेपी जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि समुखिया मोड़ स्थित नए बीजेपी कार्यालय का निर्माण 72 लाख की लागत से कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाएगा. कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बैठक, मीटिंग, पार्किंग के साथ ही रहने की भी सुविधा रहेगी.