बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत पंजवारा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का अह्वान किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों से जनता को अवगत करवाने को कहा.
संवेदक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत
इस दौरान राजस्व मंत्री ने जनता की समस्य को भी सुना. राजस्व मंत्री को लोढ़िया खुर्द पंचायत के रामदेवकित्ता के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में संवेदक पीसीसी सड़क की ढलाई में छर्री की जगह ओवरसाइज मेटल चिप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, विरोध किए जाने पर संवेदक ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. ग्रामीणों की समस्या सुनकर मंत्री ने मौके से ही ग्रामीण कार्य विभाग-2 के एसडीओ को फोन कर सड़क निर्माण में उपयोग किए जा रहे मेटेरियल की जांच का निर्देश दिया.
इसके साथ ही पंजवारा पंचायत के नगरी जानूकित्ता गांव से आए ग्रामीणों ने कच्ची सड़क को पीसीसी सड़क में तब्दील करने की मांग की. इस पर राजस्व मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.