बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अवैध बालू डंपिंग ठिकाने पर छापेमारी, दो पर FIR - Raid on illegal sand in banka

बांका में अवैध बालू डंपिंग ठिकाने पर छापेमारी की गई. ग्रामीणों द्वारा इस गोरखधंधा की गुप्त सूचना डीएम और एसपी को भेजी गई थी. इस मामले में दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Banka DM Suharsh Bhagat
Banka DM Suharsh Bhagat

By

Published : Feb 2, 2021, 1:10 PM IST

बांका (कटोरिया):डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार की शाम एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह और खनन इंस्पेक्टर महेश्वर पासवान के संयुक्त नेतृत्व में अवैध बालू डंपिंग के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. अधिकारियों की टीम ने कटोरिया थाना क्षेत्र के दर्वेपट्टी गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय के पीछे अवैध रूप से डंप किए गये बालू को जब्त कर लिया.

लगभग ढाई हाईवा बालू जब्त
इस कार्रवाई में लगभग ढाई हाईवा बालू की जब्ती हुई है. छापेमारी अभियान में थाना के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत और सअनी सरवी कुमार भी दल-बल के साथ शामिल थे. इस मामले में खनन निरीक्षक के बयान पर कटोरिया थाना में खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें दर्वेपट्टी गांव के बमबम सिन्हा और सुबोध सिन्हा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

डीएम और एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
दर्वेपट्टी गांव में स्कूल के पीछे ईंट निर्माण कार्य स्थल के पास भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू की डंपिंग की गई थी. ग्रामीणों द्वारा इस गोरखधंधा की गुप्त सूचना डीएम और एसपी को भेजी गई थी. सूचना के सत्यापन में पहुंचे एसडीपीओ और खनन निरीक्षक ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर अवैध बालू डंपिंग स्थल पर छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में बालू को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें:कौन हैं गया के संदिग्ध? राजस्थान की गाड़ी, डायरी में 'मंत्री और विधायक'

डंप बालू को किया गया जब्त
डंप स्थल से जब्त बालू को जेसीबी से उठाकर हाईवा द्वारा निर्धारित स्थल पर लाने की कार्रवाई देर शाम तक चल रही थी. अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध की गयी इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details