बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका मंडल कारा में छापा, SDM और SDPO ने कैदियों के सभी वार्डों का लिया जायजा - एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने की छापेमारी

बांका मंडल कारा में लगभग 2 घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि रूटीन छापेमारी की गई है.

बांका
बांका

By

Published : Nov 24, 2020, 3:46 PM IST

बांका:एसडीएम मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों महिला और पुलिस जवानों के साथ बांका मंडल कारा में छापेमारी की गई. इस दौरान एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. छापेमारी की सूचना पर जेल में हड़कंप मच गया. एसडीएम और एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों ने बारी-बारी से कैदियों के सभी वार्डों का जायजा लिया.

जेल में छापेमारी अभियान
छापेमारी एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय तक जेल में छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि, छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कैदी के सभी वार्डों की गहनतापूर्वक जांच की गई. साथ ही कैदियों को दी जाने वाली सुविधा की भी जांच की गई. एसडीएम ने बताया कि जेल में इस तरह का औचक निरीक्षण जारी रहेगा.

खाद्य सामग्री ले जाने पर लगाई पाबंदी
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जेल के गेट पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना जांच किए किसी को अंदर प्रवेश नहीं देना है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही जेल के अंदर खाने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री ले जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. एसडीएम ने कहा कि जांच में पकड़े जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details