बांका: आगामी लोकसभा चुनाव के बाबत सभी पार्टियों का सीट गठजोड़ जारी है. इसी बीच बांका जिले में एनडीए ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. इससे नाराज भाजपा की पुतुल सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
बांका से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी पुतुल सिंह, बोली- जीत के बाद BJP को समर्थन - BJP
25 मार्च को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करेंगी. उन्होंने बांका की जनता से अपील की है कि वे भारी संख्या में उन्हें समर्थन दें.
जनता से समर्थन की अपील
पुतुल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में बांका संसदीय क्षेत्र से आने वाले 25 मार्च को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वे अपना नामांकन करेंगी. उन्होंने बांका की जनता से अपील की है कि वे भारी संख्या में उन्हें समर्थन दें. ताकि वे भारी मतों से विजयी बन जनसेवा कर सकें.
एनडीए प्रत्याशी के बारे में क्या है कहना
पुतुल सिंह से बांका जिले से एनडीए प्रत्याशी के बाबत सवाल करने पर उन्होंने कही कि एनडीए ने अपना जो भी प्रत्याशी उतारा है, वह देश के प्रधानमंत्री की विचारधारा के अनुकूल है, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है. वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी और जीत के बाद भाजपा का समर्थन करेंगी.