बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: एक ही घर से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बाजार सील - number of Corona positive present in Banka

एक ही घर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर बांका जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना मरीज के घर सहित 200 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. वहीं, आसपास के दुकानदारों को 14 दिनों तक दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

Punasia market sealed after getting 2 corona positive patients from the same house in banka
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुनसिया बाजार सील

By

Published : Jun 30, 2020, 10:37 PM IST

बांका(रजौन):जिले के पुनसिया बाजार में एक ही परिवार से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. वहीं, दोनों मरीजों को लकड़ीकोल स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. सोमवार को सीईओ नीलेश चौरसिया और इंस्पेक्टर राजेश कुमार की मौजूदगी में कोरोना मरीज के घर को सील कर दिया गया.

सीओ निलेश चौरसिया ने बताया कि एक ही घर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके घर सहित 200 मीटर के दायरे को पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. वहीं, आसपास के दुकानदारों को 14 दिनों तक दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपल लिया जाएगा.

लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
इस मौके पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पुनसिया बाजार के लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही इंस्पेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दें. ताकि उनका सैंपलिंग कराया जा सके. वहीं, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि पुनसिया बाजार में मेडिकल टीम पहुंचकर लोगों की जांच करेगी और सैनिटाइजेशन का भी काम शुरू करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details