बांका (चांदन):जिले के चांदन पंचायत के नावाडीह में नल-जल योजना ठप है. इसकी वजह पंप संचालक को मानदेय नहीं मिलना है. इसके चलते उसने जलापूर्ति को ठप कर दिया है. पंप संचालक का कहना है कि उसने कई बार विभाग से शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.
पढ़ें:अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण
पंप संचालक को नहीं मिला मानदेय
मालूम हो कि नावाडीह में पीएचईडी विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए जलमीनार का निर्माण किया गया था. इसकी जिम्मेदारी नावाडीह निवासी सोनू राउत को दी गयी थी. फरवरी 2017 से नियमित रूप से पंप के संचालन के बावजूद आज तक उसे पारिश्रमिक के तौर पर एक रुपये का भी भुगतान नहीं किया गया है.
विभाग को कई बार शिकायत करने बाद भी भुगतान नहीं हुआ. जिसके कारण पंप संचालक ने पंप हाउस में ही ताला जड़ दिया.
पंप हाउस में तालाबंदी
पंप संचालक ने बताया कि आखिर बिना पारिश्रमिक के कितने दिनों तक पंप का संचालन करता रहूं. अगल-बगल के पंचायतों मे पंप चालकों को पारिश्रमिक का भुगतान किया जा चुका है. जबकि मैं बीते चार वर्षों से पंप का संचालन कर रहा हूं लेकिन मेरे पारिश्रमिक का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया. अब, जब तक भुगतान नहीं होता, पंप हाउस में तालाबंदी रहेगी.
पढ़ें:'बांका जिले का विकास प्राथमिकता, रुके हुए कार्यों को करवाया जाएगा चालू'
इस पूरे मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बताया कि पीएचईडी विभाग से पता चला है कि कुछ पंप चालकों का भुगतान हो चुका है. आवंटन आते ही शेष का भुगतान भी कर दिया जाएगा.