बिहार

bihar

बांका: डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन को खोलने की मांग को लेकर RJD कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 23, 2020, 6:37 PM IST

डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन को खोलने की मांग को लेकर आरजेडी समर्थकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर स्थानीय सीओ और बीडीओ का पुतला दहन किया गया. वहीं, आरजेडी समर्थकों ने जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगया.

Protest of RJD workers in Banka
Protest of RJD workers in Banka

बांका:जिले के रजौन प्रखंड में जिला प्रशासन ने डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन को सील कर दिया है. इस सामुदायिक भवन को सार्वजनिक रूप से खोलने की मांग को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के दौरान सामुदायिक भवन के सामने स्थानीय सीओ और बीडीओ का पुतला दहन किया.

इस विरोध प्रदर्शन से पहले आरजेडी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बीडीओ और सीओ के खिलाफ पोस्टर लेकर पूरे बाजार का भ्रमण किया. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान आरजेडी के प्रदेश महासचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि सामुदायिक भवन को लेकर जिला प्रशासन मनमानी कर रहा है. अंबेडकर सामुदायिक भवन का ताला नहीं खोलना महादलितों का अपमान है. जिला प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रही है. अंबेडकर सामुदायिक भवन को प्रशासन ने रात के अंधेरे में सील कर दिया है. इस भवन में टेंट वालों के कई सामान बंद है. जिसका भाड़ा आरजेडी कार्यकर्ताओं को हजारों रुपये रोज की दर से देना पड़ रहा है.

आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा उमाशंकर सिंह ने बताया कि अगर जिला प्रशासन इस सामुदायिक भवन को नहीं खोलती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. अगर इससे भी बात नहीं बनी को डीएम और एसडीएम कार्यालय के सामने आमरण अनशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details