बांका:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार में महागठबंधन ने बंद का आह्वान किया है. इसका असर बांका में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. बंद को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बांका रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोककर प्रदर्शन किया.
RJD कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के सामने किया प्रदर्शन
आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं ने झंडा लेकर सड़क पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि आरजेडी की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया है. पूरे बिहार में चक्का जाम रहेगा. पार्टी के सिद्धांत और आह्वान पर बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन को रोका गया है. ये पार्टी दोनों एनआरसी और सीएए का विरोध करती है.