बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

आरजेडी जिला अध्यक्ष विशाल यादव ने बताया कि सीएए और एनआरसी जो आसाम में भी लागू किया गया है, इसका हम विरोध करते हैं. संविधान के आर्टिकल 14 में लिखा है कि जाति और धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं दी जा सकती है.

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Dec 21, 2019, 2:29 PM IST

बांका:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार में महागठबंधन ने बंद का आह्वान किया है. इसका असर बांका में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. बंद को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बांका रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोककर प्रदर्शन किया.

RJD कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के सामने किया प्रदर्शन
आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं ने झंडा लेकर सड़क पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि आरजेडी की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया है. पूरे बिहार में चक्का जाम रहेगा. पार्टी के सिद्धांत और आह्वान पर बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन को रोका गया है. ये पार्टी दोनों एनआरसी और सीएए का विरोध करती है.

प्रदर्शन करते आरजेडी कार्यकर्ता

आर्टिकल 14 का हो रहा है उल्लंघन
आरजेडी जिला अध्यक्ष विशाल यादव ने बताया कि सीएए और एनआरसी जो आसाम में भी लागू किया गया है, इसका हम विरोध करते हैं. संविधान के आर्टिकल 14 में लिखा है कि जाति और धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं दी जा सकती है. सीएए के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुस्लिमों को छोड़कर सभी धर्म के लोगों को नागरिकता प्रदान करेंगे.

संविधान पर किया जा रहा है हमला
युवा राजद के जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने बताया कि हमारा सवाल है कि जब सभी धर्म के लोगों को नागरिकता प्रदान की जाएगी, तो मुस्लिम को क्यों नहीं. संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. जाति और धर्म के आधार पर नागरिकता देने का मतलब संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन है. यह संविधान पर हमला है. इसलिए इसके विरोध में ट्रेन को रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details