बांका (चांदन): जिले के चांदन प्रखंड कार्यालय के नवनिर्मित आईटी भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक की शुरुआत में ही बैठक के औचित्य पर ही अशोक यादव ने सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि कागजी तौर पर अगली बैठक की सम्पुष्टि करा कर हर बैठक को सिर्फ कागजी रूप दिया जाता है.
विभागवार जबाब देने का मौका
अशोक यादव ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन नहीं होता है. इस मामले के बाद हंगामा के बीच मनरेगा, नलजल योजना, अधूरे आंगनबाड़ी, सहित अन्य योजना, जॉब कार्ड, जनवितरण, शिक्षा व्यवस्था पर भी हंगामा हुआ. बैठक के बीच में ही एमएलसी मनोज यादव भी पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने ही मोर्चा संभाला और एक-एक कर लोगों को विभागवार जबाब देने का मौका दिया.