बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पंचायत समिति की बैठक में हंगामा, MLC ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई - uproar in banka Panchayat Committee meeting

बांका में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इस दौरान कई मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ. इस दौरान एमएलसी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

banka
बांका में पंचायत समिति की बैठक

By

Published : Jul 9, 2020, 8:38 PM IST

बांका (चांदन): जिले के चांदन प्रखंड कार्यालय के नवनिर्मित आईटी भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक की शुरुआत में ही बैठक के औचित्य पर ही अशोक यादव ने सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि कागजी तौर पर अगली बैठक की सम्पुष्टि करा कर हर बैठक को सिर्फ कागजी रूप दिया जाता है.

विभागवार जबाब देने का मौका
अशोक यादव ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन नहीं होता है. इस मामले के बाद हंगामा के बीच मनरेगा, नलजल योजना, अधूरे आंगनबाड़ी, सहित अन्य योजना, जॉब कार्ड, जनवितरण, शिक्षा व्यवस्था पर भी हंगामा हुआ. बैठक के बीच में ही एमएलसी मनोज यादव भी पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने ही मोर्चा संभाला और एक-एक कर लोगों को विभागवार जबाब देने का मौका दिया.

कार्यालय में करेंगे अनशन
सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन पांडेय ने कहा कि मनरेगा सहित अन्य योजना में जो लूट हो रही है, प्रशासन अगर अविलम्ब उसकी जांच कर राशि उठाव के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले पर कार्रवाई नहीं करती है, तो वे खुद प्रखंड कार्यालय में अनशन करेंगे.

‘जेल जाने को रहें तैयार’
चंद्रमोहन पांडेय ने कहा कि अब सरकारी राशि की लूट किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी. लूटने वाले को जेल भेजा जाएगा. वहीं प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने भी राशि उठाकर काम नहीं करने वाले को जेल जाने के लिए तैयार रहने को कहा है. बैठक में प्रमुख रवीश कुमार, उपप्रमुख संगीता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details