बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः वायरल वीडियो पर ग्रामीणों ने मंत्री रामनारायण मंडल का पुतला फूंका - कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश

क्षेत्र के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंत्री के इस हरकत के विरोध में कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश ने उनका पुतला फूंका और शव यात्रा निकाली.

बांका
बांका

By

Published : Dec 29, 2019, 11:39 AM IST

बांकाः बांका विधानसभी क्षेत्र के भदरार गांव में कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश ने विधायक और बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल का पुतला फूंका और उनकी शव यात्रा निकाली. इस विरोध प्रदर्शन में कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस घटना के विरोध में कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश की अपील पर दूर-दराज से भदरार गांव पहुंचे लोगों ने कहा कि एनडीए यदि रामनारायण को अपना उम्मीदवार बनाती है तो हम इन्हें वोट नहीं देंगे.

कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश ने निकाली मंत्री की शव यात्रा

वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि जिले में क्षेत्र के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते मंत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री एक बुजुर्ग के सवाल पर आग बबूला हो गए. बुजुर्ग गांव के किसी काम को लेकर मंत्री से सवाल कर रहे थे. इस क्रम में मंत्री के समर्थकों ने भी ग्रामीणों से दुरव्यवहार किया.

मंत्री की शव यात्रा

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम

बुजुर्ग पर मंत्री का गुस्सा
रामनारायण मंडल ने बुजुर्ग पर अपना गुस्सा झाड़ते हुए कहा कि जिसे वोट दिए हैं, उसी से जा कर काम करवाइये. वोट देते समय मैं याद नहीं आता हूं. मंत्री के ये कहने पर बुजुर्ग फिर कूछ कहता है. इतने पर मंत्री बुजुर्ग को बहुत तेज फटकार लगाते हैं. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details