बांका:सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट का देश भर में विरोध चल रहा है. इसी कड़ी में बांका में भी जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जाप कार्यकर्ता ने शहर की सड़कों के अलावा समाहरणालय के मेन गेट पर भी विरोध प्रदर्शन किया. वे इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे.
'संविधान बदलने से सभी होंगे प्रभावित'
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जाप नेता रफीक आलम ने बताया कि संविधान बदलने की साजिश की जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस समय देश आजाद हुआ था, सभी लोगों ने कुर्बानी दी थी. अगर संविधान बदल गया तो सभी धर्म के लोग प्रभावित होंगे.