बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: CAA और NRC के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन - सीएए और एनआरसी

सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जाप नेता रफीक आलम ने बताया कि यह संविधान बदलने की साजिश है. जिस समय देश आजाद हुआ था, सभी लोगों ने कुर्बानी दी थी. अगर संविधान बदला गया, तो सभी धर्म के लोग प्रभावित होंगे.

banka
प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 3:05 PM IST

बांका:सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट का देश भर में विरोध चल रहा है. इसी कड़ी में बांका में भी जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जाप कार्यकर्ता ने शहर की सड़कों के अलावा समाहरणालय के मेन गेट पर भी विरोध प्रदर्शन किया. वे इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

'संविधान बदलने से सभी होंगे प्रभावित'
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जाप नेता रफीक आलम ने बताया कि संविधान बदलने की साजिश की जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस समय देश आजाद हुआ था, सभी लोगों ने कुर्बानी दी थी. अगर संविधान बदल गया तो सभी धर्म के लोग प्रभावित होंगे.

जाप कार्यकर्ताओं का विरोध

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जाप के धरना प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. शहर के मुख्य चौक चौराहों से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ जीसी श्रीवास्तव ने खुद इसकी अगुवाई की. प्रदर्शनकारियों के आगे-आगे पुलिस जवान के साथ-साथ एसडीपीओ और एसडीएम साथ चल रहे थे.

यह भी पढ़ें-CAA : देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, ममता उतरीं सड़क पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details